सियासत
मुगलों का राज था उन्होंने छीन लिया, आज ताकतवर हम हैं लेने जा रहे मथुरा – संगमलाल गुप्ता
सुल्तानपुर । प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से कहा कि, अयोध्या के लिए तो हमने अपनी खोई हुई विरासत को लिया है। ना की हमने किसी के धर्म को कैप्चर किया है। जैसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना,और उसमें किसी भी तरह की अड़चन नहीं आई। ठीक उसी तरह अगर हम मथुरा को लेने जा रहे हैं तो उसमें किसी को कोई रोक टोक नहीं करना चाहिए। जिस दिन मुगल ताकत में थे हमारी मंदिरों को खंडित करके वहां मस्जिदों का निर्माण कर दिया, गुंबद लगा दिए। आज हम ताकत में हैं तो हम क्यों नहीं लेंगे।
सांसद ने ये भी कहा कि 500 सालों से जो लम्बित था और वो सपना अगर साकार होने जा रहा है तो उससे ज़्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। उस दिन का नजारा देखने के लिए पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया पलकें खोलकर रखी हुई है। 140 करोड़ जनता की आस्था का प्रतीक, प्रभु श्रीराम हम लोगों के आराध्य हैं।उन्होनें यह भी कहा कि, अगर मोदी सरकार नहीं होती तो आज 140 करोड़ जनता का सपना साकार नहीं होता। उन्होंने ये भी कहा राममंदिर हमारा राजनीति का कोई मुद्दा नहीं है। राममंदिर हमारे एजेंडे में था । आज विपक्ष के लोग उसी अयोध्या से अपनी राजनीतिक पारी खेलने की शुरुआत कर रहे हैं।
