Connect with us

चन्दौली

मुगलसराय-चहनिया मार्ग पर जलजमाव, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें

Published

on

ठेकेदार की लापरवाही पर रोष, मरम्मत कार्य अधूरा, सड़क पर फिसलकर अब तक दर्जनों लोग हुए चोटिल

सकलडीहा (चंदौली)। मुगलसराय से चहनिया को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग का मरम्मत कार्य भले ही किया जा रहा हो, लेकिन हकीकत यह है कि अभी भी सड़क पर चलना राहगीरों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है। ठेकेदार की लापरवाही और अतिक्रमण की वजह से कैली गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बह रहा पानी राहगीरों के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। इसको लेकर राहगीरों में भारी रोष व्याप्त है।

मुगलसराय-चहनिया मार्ग का मरम्मत काफी जद्दोजहद के बाद शुरू कराया गया, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदारों की मनमानी के कारण जगह-जगह मरम्मत कार्य छोड़ दिया जा रहा है, जो राहगीरों के लिए सड़क गड्ढों में तब्दील होकर मुसीबत बन जा रही है। कमोबेश यही हालत कैली गांव के पास मुख्य मार्ग पर कैली माइनर का पानी बहने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। यहां पानी जमा होने से जलाशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। राहगीरों, स्कूली बच्चों, महिलाओं को आवागमन करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। जबकि आबादी वाले जगह पर सड़क के दोनों तरफ नाली बनाकर जल निकासी की समस्या भी दूर करनी है।

यह पानी पहले नाले से होकर गंगा नदी में चला जाता था, लेकिन यहां अतिक्रमण की वजह से कैली माइनर का पानी मुख्य सड़क पर पसर रहा है। यह भी एक कारण राहगीरों के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। जबकि उक्त मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों गांव के हजारों राहगीर आवागमन करते हैं। क्षेत्र के सुभाष राम, हजारी निषाद, श्रवण यादव, रामनगीना शर्मा, मोहन यादव, रवि यादव, रामअधार गोंड सहित तमाम राहगीरों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया कि यह समस्या महीनों से बनी हुई है। अब तक दर्जनों लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर भी उतरने का काम करेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page