Connect with us

मिर्ज़ापुर

मुख्य विकास अधिकारी ने की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रगति की समीक्षा, सुधार के निर्देश

Published

on

अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर एनआरसी में भर्ती कराने के दिये निर्देश

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ओपीडी, आईपीडी उपस्थिति और चिकित्सा सेवाओं की प्रगति की जानकारी ली गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

Advertisement

जननी सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने, टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में आयुष्मान कार्ड, 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवाओं, मातृ मृत्यु दर और पोषण संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गई।

खंड विकास अधिकारियों को प्रेरणा कैंटीन की स्थापना सुनिश्चित करने और अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए गए। राजगढ़ व लालगंज के एमओआईसी को यूनिसेफ इंडिकेटर्स में शिथिलता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

आयुष समिति की बैठक में सभी पैरामीटर्स पर विस्तृत चर्चा हुई और सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी सहित स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page