गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव में मनाई दिवाली

मुख्यमंत्री ने कहा – “गरीबों के बीच खुशियां बांटना ही असली पर्व का अर्थ है”
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के जंगल टिकोनिया नम्बर-3 स्थित वनटांगिया गांव में दिवाली का पर्व वहां के ग्रामीणों के साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और ग्रामीणों को मिठाई बांटकर दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि “दीवाली का असली संदेश यही है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक खुशियां पहुंचे। आप सभी गरीब, वंचित और श्रमजीवी लोग हमारे समाज की असली ताकत हैं। आप सबके जीवन में प्रकाश फैलाना ही सरकार का लक्ष्य है।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कई विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी और वनटांगिया समुदाय को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में तेजी से विकास का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र के हर पात्र परिवार को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले।
ग्रामीणों ने सीएम योगी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया और दीपों से सजे घरों में उल्लास का माहौल दिखाई दिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को मिठाई और खिलौने बांटे तथा महिलाओं को सम्मान स्वरूप वस्त्र प्रदान किए।
वनटांगिया गांव, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सामाजिक सरोकारों से ‘मुख्यधारा का गांव’ बनाने का संकल्प लिया था, आज विकास और आत्मनिर्भरता की नई मिसाल बन चुका है।