Connect with us

वाराणसी

मुख्यमंत्री ने लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मलदहिया स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Published

on

आज का भारत, सरदार पटेल के सपनों का भारत है- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने स्वर्वेद महामंदिर धाम का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियो को परखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मलदहिया स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि लौहपुरुष एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा है।
   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। आज का जो भारत है वह सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है। इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करके उनके प्रति श्रद्धावनत होता है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के इन्ही मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने केवड़िया गुजरात में सरदार सरोवर के तट पर नर्मदा नदी में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की है। आज वह एक तीर्थ बन गया है। सरदार पटेल के मूल्य और आदर्श हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।
  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजवन न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल महापौर अशोक तिवारी विधायक सौरभ श्रीवास्तव विधायक टी राम, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
     तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौबेपुर के उमरहा स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन और जिले के आला अधिकारियों संग कार्यक्रम की रूपरेखा के आधार पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अब तक की तैयारी के संबंध में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी तैयारी समय से पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
   बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वाराणसी आगमन के दौरान स्वर्वेद महामंदिर धाम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री यहां महामंदिर के लोकार्पण के साथ ही जनता से संवाद भी करेंगे। इस दौरान 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी आयोजन होगा। आयोजन में मंदिर से जुड़े लगभग तीन लाख श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। स्वर्वेद महामंदिर धाम बिना कमरों का सात मंजिला विशाल भवन है। बेहतरीन स्टोन मार्बल और अत्याधुनिक लाइटें इस महामंदिर की सुंदरता बढ़ाती हैं।
    इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजवन न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल महापौर अशोक तिवारी विधायक सौरभ श्रीवास्तव विधायक टी राम, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa