गोरखपुर
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे सफाईकर्मियों की बस अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकराई, कई घायल

गोरखपुर। शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे सफाईकर्मियों की बस एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा तारामंडल रोड स्थित जीडीए ऑफिस के सामने, माधव लाल पार्क के पास हुआ। इस दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूत्रों के अनुसार, बस में लगभग 50 सफाईकर्मी सवार थे जो “स्वदेशी मेला” में भाग लेने जा रहे थे। अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने मोड़ लेते समय नियंत्रण खो दिया, जिससे बस उससे जा टकराई। हादसे में करीब आधा दर्जन सफाईकर्मियों को चोटें आईं जिन्हें तत्काल नज़दीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश घायलों को छुट्टी दे दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर बहुत तेज़ गति में था और चालक ने समय रहते ब्रेक नहीं लगाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया। चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस मार्ग पर बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ अक्सर तेज़ रफ्तार से गुजरती हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया कि घायल सफाईकर्मियों की हर संभव सहायता की जा रही है।