मिर्ज़ापुर
मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी तेज: सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण

मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर छोटेलाल वर्मा ने मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उसके बाद विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पतालों में साफ-सफाई और उपस्थिति पंजिका की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नवरात्रि मेले को ध्यान में रखते हुए सभी डॉक्टरों को अवकाश न देने का आदेश दिया गया है, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डॉ. छोटेलाल वर्मा ने कहा कि सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने केंद्रों पर मुस्तैदी से तैनात रहें। उन्होंने लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश सहित कई अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।