पूर्वांचल
मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई के घर पर पुलिस ने मारा छापा, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
यूपी के गाजीपुर जिले में शनिवार को गाज़ीपुर पुलिस ने मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसुर के घर छापा मारा। पुलिस ने कोर्ट से भगोड़ा घोषित किए गए 25 हजार के इनामी बदमाश शाहिद को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मंसुर अंसारी ने मोस्ट वांटेड अपराधी को अपने घर में शरण दिया था और अपराधी शहीद को जहां भी आना-जाना होता था मंसूर उसकी व्यवस्था भी करता था। ऐसे में फरार मंसूर अंसारी के भी खिलाफ कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार, गाज़ीपुर पुलिस ने शाम छह बजे मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित घर पर छापा मारा। यहां से 25 हजार के मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी शाहिद को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहिद के खिलाफ NBW और धारा 82 की कार्रवाई हो चुकी है। शाहिद 191 गिरोह का सदस्य था।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि शाहिद ने मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर के घर शरण ली है। इस पर टीम बनाकर मंसूर के घर पुलिस ने छापा मारा। यहां मंसूर नहीं मिला, लेकिन, घर की तलाशी लेने पर शाहिद मिल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि, आरोपी का नाम उसरी चट्टी हत्याकांड में आया था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है और कोर्ट में पेश न होने पर NBW और धारा 82 की भी कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आरोपी शाहिद वांछित है।