गोरखपुर
मुकदमा और निरोधात्मक कार्रवाई के बाद भी नहीं माने मनबढ़, घर चढ़कर महिलाओं से की अभद्रता
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोपरा निवासी हरिकेश मिश्र पुत्र स्व मार्कण्डेय मिश्र ने क्षेत्राधिकारी गीडा को शिकायत प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के मनबढों ने 15 दिसंबर को परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसके संबंध में आरोपितों के खिलाफ हरपुर-बुदहट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें श्यामा मिश्र पुत्र अयोध्या मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।
फिर उसी रंजिश को लेकर बीते 21 दिसंबर को हरिनारायण मिश्र व बालकेश मिश्र पुत्र शीतला प्रसाद मिश्र, विपिन मिश्र पुत्र हरिनारायण मिश्र, सुनील मिश्र पुत्र बालकेश मिश्र, संदीप मिश्र पुत्र बालकेश मिश्र, गीता मिश्र पत्नी बालकेश मिश्र ने लाठी, डंडा, तमंचा, फरसा लेकर चढ ईंट पत्थर चलाते हुए महिलाओं के साथ अभद्रता किया। पीड़ित ने सीओ गीडा को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही हरिकेश मिश्र और बालकेश मिश्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर निरोधात्मक कार्रवाई कर दिया गया है।
