चन्दौली
“मुंह खोलूंगा तो मुश्किल हो जायेगी” : सुशील सिंह
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने सपा सांसद पर साधा निशाना, विकास कार्यों की गिनायी उपलब्धियां
चंदौली। जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद वीरेंद्र सिंह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सांसद पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे क्षत्रिय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियां लगवाने के आरोपों को पूरी तरह गलत ठहरा रहे हैं। विधायक ने कहा कि सांसद को पहले जिले के इतिहास और भूगोल की सही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।
“मुंह खोलूंगा तो मुश्किल हो जायेगी”
विधायक सुशील सिंह ने तीखा हमला करते हुए कहा, “जिसके घर खुद शीशे के हों, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। सांसद के घर में इतने पोल हैं कि अगर मैं मुंह खोल दूं, तो उन्हें खुद मुश्किल हो जायेगी।” उन्होंने सपा सांसद के बयानों को झूठा करार देते हुए कहा कि उनकी सरकार केवल जातिगत राजनीति कर रही है, जबकि वे (सुशील सिंह) शहीदों के स्मारकों के विकास और क्षेत्र के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।
शहीदों के सम्मान में मूर्तियां और स्मारक
विधायक ने बताया कि धानापुर की शहीदी धरती का इतिहास देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों से जुड़ा है। “रघुनाथ सिंह, महंगू सिंह और हीरा सिंह ने धानापुर शहीद स्थल पर देश का झंडा फहराते हुए बलिदान दिया,” उन्होंने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि किशुनपुरा में अंगनू बिंद की मूर्ति का अनावरण किया गया है, वहीं सैयदराजा शहीद स्मारक पर गणेश स्वर्णकार, फेकू राय और श्रीधर मौर्या की मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं।
“जातिगत राजनीति नहीं करता, विकास प्राथमिकता”
विधायक सुशील सिंह ने स्पष्ट किया कि वे जातिगत राजनीति नहीं करते बल्कि क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य शहीदों के नाम पर बने स्मारकों का विकास करना है। जाति से ऊपर उठकर हम राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना चाहते हैं।”
सांसद पर लगाया मानसिक संतुलन बिगड़ने का आरोप
सपा सांसद पर निशाना साधते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा, “उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। पहले उन्हें अपना इलाज कराना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद बीजेपी सरकार के विकास कार्यों को अपनी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि सांसद बने उन्हें कुछ ही समय हुआ है।
अबू आजमी के बयान की कड़ी निंदा
विधायक ने सपा नेता अबू आजमी के बयान की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “जो लोग औरंगजेब की विचारधारा रखते हैं, वे पाकिस्तान चले जाएं। अगर वे सुधरेंगे नहीं, तो उन्हें देश का सही इतिहास पढ़ाकर सुधारा जाएगा।”
विकास कार्यों का दिया ब्यौरा
विधायक सुशील सिंह ने अपने प्रयासों से कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। उन्होंने बताया कि धीना रेलवे स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात कर पत्र सौंपा था, जिसके बाद मंत्रालय ने ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी। इसके अलावा, जिले में विश्वविद्यालय खुलवाने के लिए भी वे प्रयासरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सैयदराजा-जमानियां मार्ग की मरम्मत भी उनके प्रयासों से कराई जा रही है।
महाकुंभ से रोजगार और राजस्व में वृद्धि
महाकुंभ को लेकर विपक्ष के कटाक्षों पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कहा कि महाकुंभ से न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिला, बल्कि सरकार को भी करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि “महाकुंभ जैसे आयोजनों से हमारी सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिलती है और यह आर्थिक रूप से भी लाभदायक होता है।”