वाराणसी
IndiGo : मुंबई से वाराणसी आने वाली फ्लाइट में यात्रियों का हंगामा

वाराणसी। मुंबई से वाराणसी आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई-5028 में शनिवार देर शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब तकनीकी कारणों से विमान की उड़ान में दो घंटे की देरी हो गई। यात्रियों ने नाराज होकर विमान में ही विरोध शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद बाबतपुर एयरपोर्ट (लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा) पर माहौल एकदम बदल गया था।
फ्लाइट को शाम 7:35 बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होना था और रात 9:45 बजे वाराणसी पहुंचना था, लेकिन तकनीकी टेस्टिंग के नाम पर उड़ान को रनवे से आगे नहीं बढ़ाया गया। यात्रियों का आरोप है कि उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई और न ही कोई सक्षम अधिकारी सामने आया। इस अनिश्चितता के बीच 176 यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
आखिरकार विमान रात 11:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरा। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। हंगामे के बावजूद कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ, लेकिन देरी ने यात्रियों को मानसिक रूप से परेशान कर दिया। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़े वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे एयरलाइन कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।