Connect with us

मुम्बई

मुंबई में होगा ‘वेव्स क्रिएटर अवार्ड्स’ का भव्य आयोजन, पंजीकरण 85 हजार पार

Published

on


मुंबई। 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के तहत लॉन्च किए गए क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआईसी) सीजन-1 ने 1,100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित 85,000 से अधिक पंजीकरण प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। 32 विभिन्न श्रेणियों में से चयनित 750 से अधिक फाइनलिस्ट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और व्यापारिक नेताओं के साथ नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त करेंगे। साथ ही मास्टरक्लास, पैनल चर्चा और सम्मेलनों के माध्यम से वैश्विक विशेषज्ञों से सीखने का मौका मिलेगा। चैलेंज के विजेताओं को मुंबई में आयोजित भव्य समारोह में ‘वेव्स क्रिएटर अवार्ड्स’ से सम्मानित किया जाएगा।

वेव्स ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज’ रचनात्मक प्रतिभा के लिए एक प्रमुख मंच बनकर उभरा है, जिससे नवाचार और जुड़ाव की एक नई लहर उत्पन्न हुई है। हाई-एनर्जी रील मेकिंग कॉम्पिटिशन, ट्रुथ टेल हैकथॉन, यंग फिल्ममेकर चैलेंज, कॉमिक्स क्रिएटर चैंपियनशिप सहित 32 विविध और सशक्त चैलेंज प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करने का अनूठा अवसर प्रदान करते हैं। अन्य प्रमुख आयोजनों में एआई अवतार क्रिएटर चैलेंज, डब्ल्यूएएम! एनीमे चैलेंज, ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट, ट्रेलर मेकिंग कॉम्पिटिशन, थीम म्यूजिक कॉम्पिटिशन और अत्याधुनिक एक्सआर क्रिएटर हैकथॉन शामिल हैं। ये आयोजन कहानीकारों, डिजाइनरों और डिजिटल इनोवेटर्स की अगली पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए एक सशक्त मंच तैयार करते हैं।

सीआईसी ने विभिन्न क्षेत्रों, सीमाओं और पीढ़ियों के रचनाकारों को एकजुट कर भारत की रचनात्मक ऊर्जा का जश्न मनाने के साथ-साथ वैश्विक संवाद को भी बढ़ावा दिया है। यह मंच रचनाकारों को सशक्त बनाने और भविष्य के सांस्कृतिक परिदृश्य को आकार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

वेव्स: मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए वैश्विक मंच

Advertisement

भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रथम विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 1 से 4 मई, 2025 तक मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित होगा। यह मीडिया और मनोरंजन उद्योग के पेशेवरों, निवेशकों, निर्माताओं और नवोन्मेषकों के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा, जहां वे नवीनतम तकनीकों और रुझानों से जुड़ सकते हैं।

वेव्स भारत की रचनात्मक शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और कंटेंट क्रिएशन, बौद्धिक संपदा और तकनीकी नवाचार के केंद्र के रूप में देश की स्थिति को मजबूत करेगा। इस आयोजन में प्रसारण, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, रेडियो, फिल्म, एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग, कॉमिक्स, ध्वनि और संगीत, विज्ञापन, डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जनरेटिव एआई, एआर, वीआर और एक्सआर जैसे उद्योगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa