खेल
मुंबई ने आरसीबी को 7 विकेट से चटाई धूल
ईशान-सूर्या का फिफ्टी, जसप्रीत बुमराह की पंजा
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच मुकाबले में मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई ने 15.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए।
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने मिलकर 101 रन की साझेदारी की। ईशान ने इस मैच में 202.94 के स्ट्राइक रेट से सात चौके और पांच छक्के लगाए। वह 69 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हिटमैन 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें विल जैक्स ने 12वें ओवर में रीस टॉप्ली के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार यादव ने महज 17 गेंदों में पचासा ठोका। स्टार बल्लेबाज ने 273.68 के स्ट्राइक रेट से 52 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और चार छक्के निकले।
आरसीबी के लिए आकाश दीप, विजयकुमार विशक और विल जैक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए थे। रजत पाटीदार ने 50 रनों की पारी खेली थी। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए थे। फाफ डु प्लेसिस ने 61 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे।