Connect with us

खेल

मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में पहुंची केकेआर

Published

on

दो बार की चैम्पियन केकेआर ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। केकेआर ने 12 में से 9 मैच जीते हैं और वह 18 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर है। अगर केकेआर बाकी के दो में से एक मैच जीत जाती है तो वह निश्चित रूप से टॉप-2 में रहेगी।

शनिवार को केकेआर ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डेंस पर मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हराकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने बारिश होने की वजह से निर्धारित 16 ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी। वरुण चक्रवर्ती को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने जहां 42 रनों की पारी खेली तो वहीं नितीश राणा के बल्ले से 33 रनों की पारी देखने को मिली। जबकि आंद्रे रसेल 24 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल दिखा न सके और सिर्फ 7 रन पर ही पवेलियन चलते बने।

158 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने शुरुआत आक्रामक तरीके से की थी। ईशान किशन (40) और रोहित शर्मा (19) ही बना‌ सकें।‌ जबकि सूर्य कुमार यादव 11 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए।‌ दूसरे छोर पर तिलक वर्मा ने अपनी धुआंधार रफ्तार को जारी रखा। लेकिन हार्दिक पांड्या (2) और टिम डेविड (0) के रूप में दो झटकों ने मुंबई की उम्मीदों पर ब्रेक लगाये।

हालांकि नमन धीर (17) ने तिलक के साथ मिलकर उम्मीदों को जिंदा रखने की असफल कोशिश की। हर्षित राणा ने पहले नमन को और फिर तिलक को पवेलियन का रास्ता दिखा कर कोलकाता के प्लेआफ में पहुंचने का रास्ता साफ कर दिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page