मिर्ज़ापुर
मीरजापुर : 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
मीरजापुर जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मड़िहान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15,000 के इनामी बदमाश राजा उर्फ रिंकू धरिकार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
यह गिरफ्तारी एक बड़ी चोरी के मामले से जुड़ी है। 3 सितंबर 2024 को मड़िहान वन विभाग के कार्यालय का ताला तोड़कर 24 बैटरियों की चोरी हुई थी। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका था और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी राजा उर्फ रिंकू धरिकार फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, और इस पर 15,000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
मुखबिर की सूचना पर मड़िहान पुलिस ने 2 फरवरी 2025 को दोपहर 12:40 बजे रैकरा गांव से राजा उर्फ रिंकू धरिकार को धर-दबोचा। उसके खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें एनडीपीएस एक्ट, चोरी, लूट और गिरोहबंदी जैसे संगीन मामले शामिल हैं। वह मड़िहान, घोरावल और राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्रों में कई अपराधों में संलिप्त रहा है।
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी को अंजाम देने में मड़िहान पुलिस की टीम की अहम भूमिका रही। इस टीम में उप-निरीक्षक भारत सुमन, उप-निरीक्षक बाली मौर्या, आरक्षी वीरभद्र सिंह यादव और कुलदीप कुमार शामिल थे। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।