मिर्ज़ापुर
मीरजापुर में जिला स्तरीय एनआरएलएम बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

मीरजापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के तहत संचालित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में विकास खंड मझवां, जमालपुर, पटेहरा कला और हलिया में योजनाओं की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यक्तिगत रुचि लेते हुए सभी योजनाओं और मदों में 25 सितम्बर तक 100 प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। इसमें लोकोस प्रोफाइलिंग, बीओ/सीएलएफ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, एसएचजी बीओ/सीएलएफ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, परिवार संतृप्तिकरण, एसएचजी बीओ मैपिंग और सीएलएफ रजिस्ट्रेशन शामिल हैं।
मनरेगा की सभी जॉब कार्डधारक महिला सदस्यों को समूह से जोड़कर नियमित जानकारी देने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना और आजीविका गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूह सदस्यों की प्रगति कम से कम 60 प्रतिशत लाने का निर्देश दिया गया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आजीविका में कार्य करने वाली महिला समूहों को स्थानीय उद्यमियों से जोड़कर विभिन्न रोजगार गतिविधियों में प्रशिक्षण और स्व-रोजगार सुनिश्चित किया जाए।
उद्यमियों द्वारा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और तैयार उत्पाद का विपणन भी उद्यमियों द्वारा किया जाएगा, जिससे महिला सदस्यों को उचित लाभ और मजदूरी मिले।इसके अलावा स्वयं सहायता समूह को स्टार्टअप फंड, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, डिजिटल आजीविका रजिस्टर, आंतरिक ऑडिट, सक्रिय विद्युत सखी, सीएम युवा उद्यमी योजना, उत्पादक समूह गठन, एईपी गतिविधियों से जुड़ी महिला किसान, एनआरएलएम एसएनए फंड, बैंक सखी और सूक्ष्म उद्योग सखी चयन जैसी गतिविधियों की प्रगति भी बैठक में बिंदुवार समीक्षा की गई और अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त एनआरएलएम, प्रबंधक लीड बैंक, उद्यमी आशीष बुधिया, मोहन दास अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी और खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।