Connect with us

मिर्ज़ापुर

मीरजापुर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया गया पौधरोपण

Published

on

लालडिग्गी (मीरजापुर)। उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यावरण संरक्षण की महत्वाकांक्षी योजना “एक पेड़ माँ के नाम थीम-2” के तहत भारतीय जनता पार्टी मीरजापुर के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने नगर पश्चिमी मंडल के लालडिग्गी पार्क में पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी मंडलों में भी एक साथ पौधरोपण करवाया।

जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि हमारी माताओं के प्रति श्रद्धा और समर्पण की अभिव्यक्ति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए इस प्रेरणादायक आह्वान के माध्यम से हर व्यक्ति से अपील की गई है कि वह अपनी माँ के नाम एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी देखभाल उसी तरह करे जैसे अपनी माँ की करता है।

उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और असंतुलित होते पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण में ऑक्सीजन बढ़ाते हैं, जो समस्त जीवों के लिए लाभकारी है। इससे पृथ्वी के तापमान को कम करने में भी मदद मिलती है।

इस अभियान में जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा ने भी सहभागिता निभाई और रानी कर्णावती जूनियर हाई स्कूल, लालडिग्गी पार्क में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमें न केवल ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल, फूल और औषधीय गुणों से भी जीवन को समृद्ध बनाते हैं।

इस मौके पर भाजपा जिला अभियान संयोजक एवं जिलामंत्री हेमंत त्रिपाठी, नगर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, गोपाल अग्रवाल, सूरज निषाद, रूपेश यादव, शिखा अग्रवाल, राहुल चंद जैन, सुमन यादव, पुनीत मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, धीरज तिवारी, सुंदरम सोनी, सत्यनारायण जायसवाल समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे द्वारा दी गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa