Connect with us

मिर्ज़ापुर

मीरजापुर पुलिस ने अवैध असलहा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

Published

on

मीरजापुर। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन पिस्टल, चार तमंचे, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपराध की रोकथाम और अवैध शस्त्र के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में कोतवाली कटरा, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 30 अगस्त को ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास से बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो अभियुक्तों संदीप और अरविंद को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो तमंचे, एक पिस्टल, एक मैग्जीन और तीन जिंदा कारतूस मिले।गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर चार और लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें देव प्रकाश उर्फ आशीष, आशीष कुमार, प्रदीप उर्फ खेसारी और सूरज बिंद शामिल हैं। इनके पास से दो पिस्टल, दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए। सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली कटरा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेजा गया।

पूछताछ में संदीप और अरविंद ने खुलासा किया कि वे बिहार के मुंगेर से अवैध असलहे मंगवाकर चोरी-छिपे युवकों को ऊंचे दाम पर बेचते हैं। बाकी चार अभियुक्तों को भी इन्हीं से असलहे मिले थे। गिरोह का कहना है कि असलहे बेचकर अच्छा पैसा मिल जाता है, जिसे आपस में बांट लेते हैं।

पुलिस ने इनके पास से कुल तीन पिस्टल, तीन तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, अलग-अलग बोर के नौ कारतूस, तीन मैग्जीन और छह मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविंद का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिस पर पहले से ही मीरजापुर कोतवाली देहात थाने में मुकदमा दर्ज है।

Advertisement

इस बड़ी कार्रवाई में कोतवाली कटरा थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह, एसओजी प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी मानवेन्द्र सिंह सहित पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page