गाजीपुर
मीना और कैरियर मेले का हुआ भव्य आयोजन

पुलिस-डॉक्टर की भूमिका में छात्रों की प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र
मरदह (गाजीपुर)। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मरदह के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी के नेतृत्व में बालिकाओं की प्रेरणा स्रोत मीना का जन्मदिन एवं कैरियर मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान ज्योत्सना पटवा एवं खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रूपों में स्वयं को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। पुलिस और डॉक्टर की वेशभूषा में बच्चों का आत्मविश्वास विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं, छात्रों ने विभिन्न मॉडल और चार्ट प्रस्तुत कर मेले में रोचकता बढ़ा दी।

खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि “जब हम अपने कार्य के प्रति सौ प्रतिशत ईमानदार रहेंगे तो सफलता निश्चित है।” उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में शिक्षण के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाओं का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाएगा ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सत्यवती देवी सहित राजेश भारती, माया सिंह, राजीव सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, रविंद्र मौर्य, रजनी सिंह, दुर्गेश गुप्ता, उपेंद्र गोंड, अनामिका गुप्ता, रेनू दुबे, विजय राम समेत सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।