गाजीपुर
मिशन शक्ति: 12वीं की छात्रा बनी एक दिन की कोतवाल

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु मोहम्मदाबाद कोतवाली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद की कक्षा 12वीं की छात्रा रिमझिम यादव को एक दिन के लिए थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
निर्धारित समय पर छात्रा ने थाना पहुंचकर कुर्सी संभाली और पुलिस स्टाफ के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया और अभिलेखों की जानकारी ली। छात्रा ने पुलिस कार्य प्रणाली को नजदीक से देखा और महिला सुरक्षा एवं छात्राओं की समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है ताकि वह भविष्य में किसी भी क्षेत्र में नेतृत्व करने से पीछे न रहे।
थाना प्रभारी ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा और समाज में जागरूकता लाने का कार्य करेगा। वहीं छात्रा ने भी इस पहल को प्रेरणादायी बताया और कहा कि इस अवसर ने उनके अंदर कानून व्यवस्था और समाज सेवा के प्रति नई ऊर्जा जगाई है। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षित तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी सुधाकर पांडे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।