वाराणसी
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों को प्रदान किया गया प्रशिक्षण
वाराणसी: पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा “मिशन शक्ति” (शक्ति दीदी) अभियान के अंतर्गत पुलिस कार्यालय बाबतपुर में महिला/बालिकाओं को जागरुक करने व महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण करने तथा विभिन्न योजनाओं के संबंध में समस्त थाना प्रभारी व महिला बीट पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा पुलिस कार्यालय गोमती जोन बाबतपुर में उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप “मिशन शक्ति” (शक्ति दीदी) अभियान के अंतर्गत गोमती जोन के समस्त थाना प्रभारी व प्रत्येक थानों से आयी 2-2 महिला बीट पुलिसकर्मियों, महिला थाना, एण्टी रोमियो में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को 15 दिवसीय जागरुकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया गया । अभियान के तहत समस्त थानों के महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ग्राम चौपाल लगाकर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराया जायेगा । ग्राम चौपाल में राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे-शक्ति मोबाइल, महिला हेल्पडेस्क, महिला साइबर सेल, मातृशक्ति को सम्बल, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैकिंग कॉरस्पॉन्डेंट सखी आदि के साथ-साथ महिला अपराध से सम्बन्धित धाराओ एवं उनकी प्रक्रिया, विभिन्न हेल्पलाइन नं. (112,1090,181,108,1076,1098) इत्यादि की जानकारी देते हुये उन्हें जागरुक करना । क्षेत्र की सम्भ्रान्त महिलाओं, आशा बहुओं, ए0एन0एम0, शिक्षामित्र, आंगनवाड़ी कार्यकत्री का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर उनसे निरंतर संवाद स्थापित करते हुये जागरुक किया जायेगा ।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा, समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी महिला थाना, प्रभारी एण्टी रोमियों, महिला हेल्प डेस्क अधिकारी, महिला बीट अधिकारी (शक्ति दीदी) व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
