वाराणसी
मिशन रोजगार के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौदी में कैम्पस प्लेसमेंट का होगा आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद वाराणसी में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौदी, वाराणसी परिसर में 21- जून 2023 को प्रातः 10:00 बजे से व्यवसाय- बेल्डर फिटर एवं मशीनिष्ट ग्राइण्डर तथा 22 जून 2023 को व्यवसाय-विद्युतकार, टर्नर, टुल एण्ड डाई. वायरमैन एवं इलेक्ट्रोप्लेटर के प्रशिक्षार्थीयों के लिए आयोजित किया गया है कैम्पस में TRIVENI ALMIRAH PRIVATE LIMITED NOIDA द्वारा आई०टी०आई उत्तीर्ण व फाइनल परीक्षा में सम्मलित पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
पूर्व वर्षों में उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जिनकी आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है। वे अपना हाई स्कूल, आई०टी०आई०के प्रमाण पत्र के साथ प्रतिभाग कर सकते है। समस्त अभ्यर्थी अपना बायोडाटा एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं आधार कार्ड साथ लेकर आयेगें।
