अपराध
मिर्जामुराद में किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर किया दुराचार, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ एक घिनौना मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले अरविंद कुमार नामक युवक ने किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और कई महीनों तक उसके साथ दुराचार करता रहा। यह घटना मई 2024 में शुरू हुई, जब आरोपी ने किशोरी का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर किशोरी को डराया और उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया।
जब किशोरी ने इस बारे में अपने परिवार को बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 10 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी अरविंद कुमार के खिलाफ दुराचार और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की है और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। आरोपी फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।