वाराणसी
मिर्जामुराद में काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित
नृत्य प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय प्रतापपुर के छात्र अजय और दीया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित किसान इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय काशी सांसद महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें गौर, मिर्जामुराद, प्रतापपुर, चक्रपानपुर, आषाढ़, राजपुर व पिलोरी आदि गांवों के प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नृत्य-गान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इसमें कंपोजिट विद्यालय प्रतापपुर के अजय प्रसाद व दीपा ने प्रथम स्थान, किसान इंटर कॉलेज के अरविंद व आयुषी ने द्वितीय स्थान, तथा केआईसी के अजय कुमार व तान्या सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेंद्र सेठ (जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा) तथा किसान इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शिवराज मिश्र द्वारा माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने नृत्य-गान प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शिक्षकों में विमल सिंह, सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, श्रीमती रूबी नकवी, संजू देवी, नीतू सोनकर, उमाशंकर राम, अखिलेश सिंह गौतम, प्रियंका सिंह सहित कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बसंत लाल व संचालक उमाशंकर राम मौजूद रहे।
