अपराध
मिर्जामुराद: बुनकर युवक की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में चर्चा
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना निवासी अरविंद कुमार 35 साल की संदिग्ध मौत हो गई। मिर्जामुराद थाना अध्यक्ष हरीनाथ ने जयदेश को बताया मृतक मुंबई में बुनकारी का कार्य करता था और कई माह से अपने ससुराल करधना में रहता था। उसकी पत्नी का नाम गीता है। दो पुत्र और एक पुत्र हैं। थानाध्यक्ष के अनुसार शराब पीने का आदी था। बीती रात शराब पीने के लिए कर पत्नी से विवाद हुआ। जिस से बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर क्षेत्र में चर्चा के अनुसार मृतक के पिता दुर्गापुर निवासी रामनरेश अपने पुत्र की हत्या का आरोप उसकी पत्नी रीता और उसकी सास सीता के ऊपर लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Continue Reading