वाराणसी
मिर्जामुराद थाना का घेराव कर भाजपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के पूरे (मिर्जामुराद) गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता उमाशंकर पटेल व पड़ोसी के बीच लंबित जमीनी विवाद में एकतरफा कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा जेल भेज देने पर नाराज़ दर्जनों भाजपाइयों ने मिर्जामुराद थाना गेट के सामने ज़मीन पर दरी बिछाकर बैठ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
भाजपा नेताओं का आरोप रहा कि मिर्जामुराद पुलिस, भाजपा कार्यकर्ता उमाशंकर पटेल के विवादित ज़मीन पर स्थगन आदेश लेने के बाद भी विपक्षी द्वारा निर्माण कार्य होने दे रही थी। इसकी लिखित सूचना मिर्जामुराद पुलिस को देने के बाद भी हमारी बात नहीं सुनी गई, बल्कि एकतरफा कार्रवाई कर भाजपा कार्यकर्ता को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के इस रवैये से नाराज़ दर्जनों भाजपाई मिर्जामुराद थाने पर पहुंचकर पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे। कुछ देर बाद पहुंचे थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय के समझाने पर भी भाजपाई नहीं माने और सम्बंधित पुलिसकर्मी को हटाने की मांग पर अड़े रहे। वहीं, आधे घंटे बाद पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम व उपाध्यक्ष अरविंद पटेल ने धरनास्थल से लोगों को उठाकर थाना प्रभारी के चेंबर में पहुंचाया। लंबी बहस के बाद थाना प्रभारी द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेमशंकर पाठक, यतीश तिवारी, संतोष मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, डॉ. रमेश पटेल, सुरेंद्र बिंद, देवेंद्र सेठ, जितेंद्र राजभर, प्रेमनारायण पटेल, बच्चन बिंद, मुकेश गुप्ता, नीरज कुमार, उपेंद्र सिंह “अप्पू” व मनोज सिंह सहित दर्जनों भाजपाई शामिल रहे।