मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : 20 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पांच किलो यूरिया और उपकरण बरामद
मिर्जापुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अपने सख्त रुख को जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 5 किलो यूरिया और शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य सामग्री भी बरामद की गई।
मीरजापुर पुलिस ने ग्राम चंदईपुर में छापा मारते हुए कुंदन पुत्र मिठ्ठू (निवासी चंदईपुर, थाना कोतवाली देहात) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब, शराब को तीक्ष्ण बनाने के लिए 5 किलो यूरिया, और शराब बनाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद किए गए। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि जब्त की गई शराब में यूरिया मिलाकर इसे अधिक नशीला बनाया गया था, जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0-81/2025 के तहत धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम और 274 भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) में मुकदमा दर्ज किया है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
अवैध शराब के खिलाफ इस सफल अभियान का नेतृत्व थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने किया। उप-निरीक्षक महेश कुमार पाठक और उनकी टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।