पूर्वांचल
मिर्जापुर में पीएम मोदी बोले- घोर परिवारवादियों को फिर हराना है, इनका एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा है

मिर्जापुर| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले सियासी दिग्गज मैदान में हैं। 9 जिलों की 54 सीटों पर होने वाले इन चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभाएं, रैली और रोड शो कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मिर्जापुर पहुंचे हैं। यहां विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। इसके साथ ही यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने भाजपा और एनडीए के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है। अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों को, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है। पीएम ने कहा कि घोर परिवारवादियों के इतिहास का एक-एक पन्ना काली स्याही से रंगा हुआ है। इनका इतिहास हजारों-करोड़ के घोटालों, यूपी को लूटने का है। इनका इतिहास आतंकियों को छोड़ने और दंगाइयों को मदद करने का है।