मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर: मृतक प्रियांशु ओझा के परिवार से मिला ‘आम आदमी पार्टी’ का डेलिगेशन
प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप
मिर्जापुर जिले के हरना की गली स्थित मृतक प्रियांशु ओझा के परिवार से सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रदेश सचिव एवं भदोही के जनपद प्रभारी सुनील कुमार पांडे (एडवोकेट) के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं ने मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा और ताऊ रमेश चंद्र ओझा से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
सुनील पांडे ने इस हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों को कोई सरकारी सहायता नहीं दी गई है। इसके विरोध में उन्होंने 9 जनवरी को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की घोषणा की।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकरण को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के संज्ञान में लाया जाएगा और वे शीघ्र ही मृतक परिवार से वार्ता करेंगे।
प्रो. बी. सिंह (जिला अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी), दिलीप सिंह गहरवार (एडवोकेट, जिला महासचिव), रविंद्र कुमार श्रीवास्तव (जिला उपाध्यक्ष), जयप्रकाश सेठ (जिला उपाध्यक्ष, मिर्जापुर), सत्यम त्रिपाठी (जिला अध्यक्ष, यूथ विंग), आर्यन पांडे (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, यूथ विंग), संतोष सोनी (नगर अध्यक्ष, यूथ विंग), आसिफ अली, राजमणि दुबे (एडवोकेट एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान) समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।प्रतिनिधिमंडल ने मृतक परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाते हुए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।