मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर मंडल में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
मिर्जापुर। डिजिटल प्रशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडल के सभी मंडलीय और जनपदीय अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण दिया गया।
अपर आयुक्त प्रशासन, डॉ. विश्राम की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन कार्यालयों में अभी तक ई-ऑफिस के लिए आईडी और पासवर्ड नहीं बने हैं, वे इसे तुरंत बनवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 मार्च 2025 के बाद सभी सरकारी कार्य पूरी तरह से ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से किए जाएंगे और मैनुअल प्रक्रियाएं समाप्त कर दी जाएंगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, अपर निदेशक स्वास्थ्य, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्रा, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, उपनिदेशक बेसिक शिक्षा, उप आबकारी आयुक्त श्री राम पांडे और ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दीपचंद दीक्षित समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पहल प्रशासनिक कार्यों को अधिक पारदर्शी, तेज और कुशल बनाने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सरकारी प्रक्रियाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने में मदद मिलेगी।