मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर के तीन लाख से ज्यादा किसानों को मिली करोड़ों की सौगात
मिर्जापुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर में 11 करोड़ किसानों को अब तक कुल 3.86 लाख करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। इसी क्रम में, योजना की 19वीं किस्त के तहत 9 करोड़ 76 लाख किसानों को धनराशि प्रदान की जा रही है।
मिर्जापुर में आयोजित “किसान सम्मान समारोह” में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने किसानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिण परिसर के सेमिनार हॉल में कृषि विभाग द्वारा किया गया। केंद्रीय मंत्री ने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, कृषि वैज्ञानिक राम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, उप कृषि निदेशक विकेश पटेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
भागलपुर, बिहार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किसानों को संबोधित करते हुए मिर्जापुर के 3,07,896 किसानों के बैंक खातों में 19वीं किस्त के रूप में कुल 61 करोड़ 57 लाख 92 हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित की। इस दौरान श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने किसानों को किसान सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया और इस योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।
उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इससे पहले किसी भी सरकार ने किसानों को इतनी पारदर्शी और प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की थी। इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी और तब से लेकर अब तक 11 करोड़ किसानों को 3.86 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। 19वीं किस्त जारी होने के बाद, 9 करोड़ 76 लाख किसानों के खातों में एक क्लिक के माध्यम से 22,000 करोड़ रुपये पहुंचाए जा रहे हैं।
इस बार की किस्त में 2 करोड़ 41 लाख महिला किसान भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को सालाना 6,000 रुपये तीन समान किस्तों में दिए जाते हैं। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना और उनकी कृषि आवश्यकताओं में आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
मिर्जापुर जिले में अब तक इस योजना के तहत कुल 3,93,003 किसानों को 1,074.44 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। साथ ही, सरकार ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए “फार्मर रजिस्ट्री” को अनिवार्य कर दिया है। केवल वे ही किसान, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कराई है, इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। मिर्जापुर जिले में 3,82,792 किसानों के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 1,56,123 किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री पूरी कर ली है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिलाध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, हेमंत कुमार बिंद, राजेश मौर्य, श्रीमती नमिता केसरवानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी।