मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुप्रिया पटेल पहुंचीं भिस्कुरी स्पोर्ट्स स्टेडियम

हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने हिस्सा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सद्भावना और फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली स्टेडियम से निकलकर पीएसी गेट पर जाकर समाप्त हुई।
पत्रकारों से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को फिटनेस का मंत्र दिया है और सभी से अपील की है कि हर रविवार साइकिल चलाकर फिटनेस को अपनाएं। उन्होंने कहा कि किसी न किसी खेल या शारीरिक गतिविधि को जीवन का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहे।
साइकिल रैली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया और सभी ने इसे उत्साह के साथ मनाया। अनुप्रिया पटेल ने जनपदवासियों से भी अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में खेलकूद या फिजिकल एक्टिविटी को जरूर शामिल करें, ताकि तनावमुक्त और स्वस्थ रह सकें।
इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, नमिता केसरवानी, पिंकी सिंह, कुमारी नीलम पटेल, कुलदीप पटेल, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, आरिफ अली मंसूरी और इश्तियाक मंसूरी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।