राज्य-राजधानी
मिथुन चक्रवर्ती ने धमकी मिलने पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘माफी क्यों मांगू ?’
धनबाद। दिग्गज अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा धमकी दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धनबाद पहुंचे मिथुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है जिसके लिए माफी मांगनी पड़े। मैंने अपने जीवन में कभी भी हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाने वाला कोई बयान नहीं दिया। मीडिया ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। अगर मैंने कुछ गलत कहा होता, तो माफी मांगने में मुझे कोई समस्या नहीं होती।”
मिथुन ने स्पष्ट किया कि वह कभी नहीं चाहेंगे कि उनके बयान से बंगाल में दंगा भड़के। उन्होंने कहा, “मेरे शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। मैं हमेशा समाज में शांति और भाईचारे का समर्थक रहा हूं।”
झारखंड में भाजपा की वापसी का दावा
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, “झारखंड में बदलाव की लहर देख रहा हूं। मेरी पहली फिल्म में मैंने एक आदिवासी का किरदार निभाया था, जिसमें मेरा नाम ‘घिनुवा’ था। मुझे विश्वास है कि झारखंड की आदिवासी जनता मुझे समर्थन देगी और भाजपा को फिर से सत्ता में लाएगी।”
धमकी पर जताई नाराजगी
27 अक्टूबर को कोलकाता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने एक बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर मिथुन को 15 दिनों में माफी मांगने की धमकी दी। भट्टी ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
मिथुन ने कहा, “मैं किसी धमकी से डरने वाला नहीं हूं। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिससे किसी समुदाय की भावनाएं आहत हों।”
भाजपा के नेताओं का समर्थन
इस प्रेस वार्ता में भाजपा की विधायक अग्निमित्रा पॉल, मिल्टन पार्थ सारथी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने मिथुन चक्रवर्ती का समर्थन किया और कहा कि वह पार्टी और देश के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
राजनीतिक हलचल तेज
झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मिथुन चक्रवर्ती के बयान और धमकी की यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। मिथुन ने अपने सधे हुए अंदाज में यह साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में झुकने वाले नहीं हैं।