वाराणसी
मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा, बढ़ेंगी POCSO की धाराएं
वाराणसी। रामनगर थानाक्षेत्र में मासूम की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी फैजान और उसके चचेरे भाई राशिद ने मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस अब इस केस में POCSO एक्ट की धाराएं बढ़ाने की तैयारी कर रही है। साथ ही पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का बयान भी मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा।
मामला 12 अगस्त का है, जब 10 वर्षीय मासूम का शव बावनबीघा इलाके की झाड़ियों से बरामद हुआ था। वह 11 अगस्त की शाम से लापता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मासूम को पहले उसके मां के बॉयफ्रेंड फैजान और राशिद ने अपहरण किया, फिर उससे दुष्कर्म किया और विरोध करने पर गला दबाकर मार डाला। बच्चे ने अंतिम सांस तक खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वह दरिंदों से नहीं बच पाया।
रामनगर पुलिस ने इस मामले में फैजान और राशिद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान फैजान ने पुलिस की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की, जिस पर मुठभेड़ में उसे पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मासूम के चाचा ने बताया कि उसकी मां का फैजान से अफेयर था और वह जायदाद के बंटवारे का दबाव बना रही थी। चार महीने पहले इस रिश्ते के बारे में परिवार को पता चला था, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि यह मामला हत्या तक पहुंच जाएगा।
इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद अब पुलिस पर दबाव है कि वह आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे ताकि मासूम को इंसाफ मिल सके।