अपराध
मासूम के साथ की छेड़खानी, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत ढेलवरिया में चार साल की बच्ची के साथ एक युवक द्वारा अश्लील हरकत का मामले सामने आया है। गुरुवार की शाम बच्ची के पिता ने जैतपुरा थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर ढेलवरिया इलाके में रहने वाले और देवरिया के मूल निवासी विजय पांडेय के खिलाफ पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, जैतपुरा थाने के ढेलवरिया इलाके में अपने घर के सामने सोमवार की शाम चार साल की मासूम खेल रही थी। उसी दौरान वह विजय पांडेय के घर चली गई तो उसने उसके साथ अश्लील हरकत की। विजय पांडेय की करतूत से मासूम बच्ची डर गई थी। किसी तरह से उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई तो उन्होंने उसके पिता को जानकारी दी। इसके बाद पिता अपनी बेटी को लेकर जैतपुरा थाने पहुंचे।
इस संबंध में जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।