वाराणसी
मासूम की बिगड़ी तबीयत, रनवे तक पहुंचा विमान लौटा
वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को उस समय रनवे से वापस एप्रन पर लाना पड़ा, जब उड़ान के दौरान एक आठ माह के बच्चे के कान में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया। बच्चे की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को तत्काल लौटाने का निर्णय लिया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की उड़ान संख्या आईएक्स-1224 अपने निर्धारित समय शुक्रवार सुबह 10 बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से एप्रन से रनवे की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान विमान में सवार आठ माह का बच्चा श्रेष्ठ नारायण कान में तेज दर्द के कारण जोर-जोर से रोने लगा। स्थिति की जानकारी क्रू मेंबर्स ने तुरंत पायलट को दी।
पायलट के निर्देश पर विमान को वापस एप्रन पर लाया गया और एयरपोर्ट पर मौजूद मेडिकल टीम को सूचित किया गया। मेडिकल जांच में बच्चे के कान में दर्द की पुष्टि हुई। प्राथमिक उपचार के तहत उसके कान में रुई रखी गई। इसके बाद विमान ने लगभग एक घंटे की देरी से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
