वाराणसी
मारपीट में निजी अस्पताल के दो कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

शिवपुर (वाराणसी)। स्वास्तिक अस्पताल के दो कर्मचारियों पर मरीज और तीमारदार से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। यह मामला मरीज के इलाज में लापरवाही के बाद उत्पन्न विवाद का है।
पीड़ित माता प्रसाद पटेल ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सुमन पटेल को 21 नवंबर को बाइपास स्थित स्वास्तिक अस्पताल में किडनी में स्टोन का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद हफ्ते भर में छुट्टी दे दी गई लेकिन दर्द बना रहा।
कई बार अस्पताल दिखाने के बावजूद सुधार नहीं हुआ। दूसरे अस्पताल में दिखाने पर चिकित्सकों ने किडनी खराब होने की बात कही। जब इस संबंध में स्वास्तिक अस्पताल के डॉ. नवीन सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो अस्पताल के कर्मचारियों ने मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन और आरोपी कर्मियों से पूछताछ की जाएगी।