वाराणसी
मारपीट और पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, आठ पर केस दर्ज
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव में मारपीट और पत्थरबाजी की एक घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता साधना देवी ने गांव के जयप्रकाश और राम प्रकाश समेत छह अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने घर में घुसकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि पत्थरबाजी भी की।
पीड़िता ने राजातालाब थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की पुष्टि की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, थानाध्यक्ष का कहना है कि, घटना गुरुवार की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले का संज्ञान लेकर दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading
