Connect with us

पूर्वांचल

मायावती ने समर्थकों से की अपील, बोलीं- हताशा के बाद हिंसा कर रहे विरोधी, अपना संयम नहीं खोना

Published

on

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि विरोधियों पर निराशा व हताशा के बाद हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण का आरोप लगाते हुए समर्थकों और जनता से अपना संयम नहीं खोने की अपील की है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक तीन ट्वीट किए है। अपने ट्वीट में मायावती ने लिखा, ‘यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें ताकि जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके।’

वहीं, दूसरे ट्वीट में समर्थकों और जनता से अपील करते हुए मायावती ने कहा, यूपी में अब तक पांच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकण्डे पर उतर आए हैं, जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa