वायरल
मानसून की विदाई में हो रही बारिश, जानिए कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिससे पिछले दो दिनों में तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
हालांकि, देश के अधिकांश हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है और जल्द ही देश से मॉनसून पूरी तरह विदा ले सकता है।मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं दिख रहे है, लेकिन पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बूंदाबादी हो सकती है।
जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलती सकती है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में टुडला, आगरा, सिकोहाबाद, बदायूं, जलेसर, हापुड़, चांदपुर, अलीगढ़ में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
तो वहीं अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। पिछले 24 घंटों में बस्ती में सबसे अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अलीगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।