गोरखपुर
माता बगलामुखी 108 कुण्डीय महायज्ञ के शुभारंभ पर निकली भव्य कलश यात्रा
गोरखपुर। श्री दिव्य पीताम्बरा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित श्री माता बगलामुखी 108 कुण्डीय महायज्ञ के अंतर्गत शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। खोराबार पुलिस फोर्स की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह कलश यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।
हरिपुर क्षेत्र से लगभग 500 श्रद्धालु भक्तों ने पूरे उत्साह और भक्तिभाव के साथ कलश यात्रा में सहभागिता की। यात्रा की शुरुआत जूही एनक्लेव से हुई, जो सेक्टर चौराहा होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरती रही। श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर माता बगलामुखी के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया।
कलश यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक गुरु स्थल एवं पूजन स्थलों पर विधि-विधान से कलश की स्थापना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ संपन्न इस यात्रा ने क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।
आयोजकों ने बताया कि यह कलश यात्रा महायज्ञ के शुभारंभ का प्रमुख अंग है। आगामी दिनों में प्रतिदिन वेदी पूजन, हवन, विशेष अनुष्ठान एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजकों और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय देखने को मिला। पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरे आयोजन में अनुशासन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनी रही।
कार्यक्रम के आयोजकों में प्रमुख रूप से राहुल सिंह, रोहित शाही, दीपक मिश्रा, प्रतीक दुबे, आशु, राजेश शुक्ला, प्रियंका सिंह, रीता मिश्रा, सोना तिवारी, प्रीति शुक्ला, सुमित मिश्रा, शाश्वत मिश्रा, अमित झा, केडी तिवारी, चंद्रपाल सिंह, अनूप सिंह, निशांत बिट्टू सिंह एवं अमर उपाध्याय शामिल रहे।
