मिर्ज़ापुर
माईलस्टोन एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी होली
मिर्जापुर। जनपद के विंध्याचल स्थित माईलस्टोन एकेडमी में रंगों का महापर्व होली बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी और प्रिंसिपल हिमांशी मोदनवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत होली पर्व के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को समझाने से हुई। इसके बाद शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं और पर्व की खुशियां साझा कीं।
विद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने कहा, “होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है। इसे खुशी और संयम के साथ मनाना चाहिए और जल व पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।”
इस आयोजन ने विद्यार्थियों में आपसी सद्भाव बढ़ाने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता भी उत्पन्न की।