Connect with us

गोरखपुर

मां भगवती भुवनेश्वरी देवी धाम में भव्य पूजन व विशाल भंडारा आयोजित

Published

on

गोरखपुर। जिले के दक्षिणांचल खजनी क्षेत्र के ग्राम सेमरडाडी स्थित मां भगवती भुवनेश्वरी देवी धाम में दीपावली के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में लक्ष्मी, गणेश व मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने पूरे भाव से दीप प्रज्वलित कर मां से सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।

पूजा कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और “जय मां भुवनेश्वरी देवी” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। मंदिर परिसर में भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारों की गूंज से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

इस धार्मिक आयोजन में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान केशव प्रसाद मिश्र, अशोक कुमार पाण्डेय, कुनदराज मिश्र, गौरव मिश्रा, प्रमोद जायसवाल, अवधेश मिश्रा सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर मां के दरबार में दीप प्रज्वलन किया और भक्तिभाव से सेवा करते हुए आयोजन को सफल बनाया।

गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने एकजुट होकर दीपोत्सव को दिव्यता और भक्ति के रंगों से सराबोर कर दिया। मां भुवनेश्वरी देवी धाम में दीपावली का यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक एकता और सद्भाव का संदेश भी देता नजर आया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page