वाराणसी
मां-बेटे की पिटाई मामले में चार पर केस दर्ज

वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव में नाली सफाई को लेकर हुए विवाद में कक्षा 11 के छात्र अमन शेख और उनकी मां जहीदा पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया था। पीड़ित अमन ने थाने में दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि 19 अप्रैल 2025 को पड़ोसी इलियास, इजहार, एसरार और यूनुस ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट की। इस दौरान अमन के सिर पर गंभीर चोट लगी, जबकि उनकी मां भी घायल हो गईं।
अमन शेख अपनी मां के साथ शनिवार को थाने पहुंचे और प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2) और 3.52 के तहत मामला दर्ज किया। रिपोर्ट 9 अगस्त 2025 को हेड कांस्टेबल मोहम्मद राजेश कुमार ने सीसीटीएनएस पर हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार से पंजीकृत कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading