वाराणसी
मां-बाप की हत्या के प्रतिशोध में हुआ भदैनी का सामूहिक हत्याकांड
परिवार के पांच सदस्यों की हत्या में अभियुक्त दोनों भतीजे तीन महीने बाद गिरफ्तार, विक्की पर था एक लाख का इनाम
वाराणसी (जयदेश)। वाराणसी पुलिस ने भेलूपुर क्षेत्र में हुए सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड के मुख्य आरोपियों विशाल गुप्ता उर्फ विक्की और उसके भाई प्रशांत गुप्ता उर्फ जुगनू को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 4-5 नवंबर 2024 को भदैनी इलाके में राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू गुप्ता और उनके तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मामले का खुलासा करने के लिए विशेष टीम बनाई थी।
पुलिस ने सर्विलांस और इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग की मदद से 6 फरवरी 2025 को दोनों आरोपियों को सीरगोवर्धनपुर लौटू बीर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक एयरटेल पोर्टेबल वाई-फाई (डोंगल) बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके माता-पिता और दादा की हत्या 1997 में उनके चाचा राजेंद्र गुप्ता ने की थी, जिसके बाद राजेंद्र और उनका परिवार दोनों भाइयों को प्रताड़ित करता रहा।
गुरुवार को दोनों भाई वाराणसी में मिले, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्नर ने अपराध का पर्दाफाश करने वाली टीम को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार और सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वाराणसी पुलिस की इस सफलता ने इस बड़े हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने यह स्वीकार किया अभियुक्तों ने पहले रोहनिया स्थित मकान में अपने चाचा को मौत के घाट उतारा उसके बाद भदैनी आकर अपनी चाची, दो बेटे और एक बेटी की हत्या कर दी।
ज्ञातव्य है कि जयदेश न्यूज़ ने पहले ही इसका खुलासा कर दिया था कि अभियुक्त विक्की और उसके भाई ने पहले रोहनिया में अपने चाचा की हत्या की, उसके बाद चाची और तीनों बच्चों की हत्या भेलूपुर भदैनी स्थित मकान में की।