धर्म-कर्म
मां बंदी करेंगी हर बंधन से मुक्त, जहां फूल माला की जगह चढ़ते हैं ताला चाबी
रिपोर्ट – श्रद्धा यादव
वाराणसी। भोलेनाथ की नगरी काशी अपने रहस्यमय मंदिरों के लिए जाना जाता है। विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध पर बंदी देवी का प्राचीन मंदिर स्थित है। बंदी देवी को पाताल लोक की देवी माना जाता है। पूरे विश्व में देवी का इकलौता मंदिर काशी में ही है।

मान्यता है कि, यहां ताला चाबी चढ़ाने से बंद किस्मत के ताले माता रानी की कृपा से खुल जाते हैं। यही नहीं कोर्ट कचहरी और मुक़दमों के झंझट से भी देवी मां मुक्ति दिलाती हैं। यही वजह है कि देश भर से भक्त यहां नवरात्रि में दर्शन के लिए आते हैं और देवी मां को ताला चाबी चढ़ाते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से माता रानी को ताला चढ़ा कर मन्नत मांगता है, उसकी सभी इच्छाएं निश्चित रूप से पूरी हो जाती हैं।
Continue Reading