गाजीपुर
मां कामाख्या के दरबार में पहुंचे पूर्व चेयरमैन वेदप्रकाश सिंह
सेवराई (गाजीपुर)। कोऑपरेटिव बैंक गाजीपुर के पूर्व चेयरमैन वेदप्रकाश सिंह ने अपने परिवार संग मां कामाख्या मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। सनातन धर्म में अपनी गहरी आस्था रखने वाले वेदप्रकाश सिंह इससे पहले उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
वेदप्रकाश सिंह ने इस बयान से आहत होकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी और सांसद की गिरफ्तारी की मांग की थी। यह मामला लंबे समय तक चर्चा में रहा और समाचार पत्रों व मीडिया चैनलों में सुर्खियां बटोरता रहा। अब एक बार फिर वे आस्था और श्रद्धा के संग मां कामाख्या के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-पाठ कर शक्ति की आराधना की।
Continue Reading