वाराणसी
माँ की आँखों में आँसू, हाथों में राहत की उम्मीद

बाढ़ पीड़ित मोनू चौहान की मौत पर 24 घंटे में मिला राहत चेक
वाराणसी। बीते दिन आई बाढ़ में सांस्कृतिक संकुल निवासी मोनू चौहान की दर्दनाक मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। इस त्रासदी के बाद मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई। जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने मात्र 24 घंटे के भीतर मृतक की माँ रम्भा देवी चौहान को अनुदान राशि का चेक सौंपा।
इस मौके पर मोनू की माँ की आंखें नम थीं, लेकिन उनके हाथों में राहत की उम्मीद थी। चेक सौंपे जाते समय पूरे माहौल में एक भावुकता देखी गई।
चेक वितरण कार्यक्रम में नगर के महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या तथा हुकुलगंज क्षेत्र के पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बाढ़ के चलते हो रही जनहानि को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रभावित परिवार को सहायता से वंचित नहीं रखा जाएगा।