गाजीपुर
महिला सहायता प्रकोष्ठ की पहल से टूटी रिश्तों की डोर जुड़ी

पांच परिवारों में फिर बसी खुशियां
गाजीपुर। जनपद में पारिवारिक विवादों के समाधान हेतु चलाए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत पुलिस लाइंस परिसर में महिला सहायता प्रकोष्ठ एवं परिवार परामर्श केंद्र की बैठक आयोजित की गई। इस पहल के तहत पति-पत्नी के बीच चले आ रहे लंबे विवादों को सुलझाने का प्रयास किया गया, जिसमें बड़ी सफलता मिली।
परामर्श केंद्र में कुल 28 पारिवारिक विवादों की सुनवाई की गई। इनमें से 5 ऐसे प्रकरण रहे, जिनमें पति-पत्नी के बीच आपसी समझ और संवाद स्थापित कराकर राजी-खुशी से विदाई कराई गई। ये सभी मामले लंबे समय से अलगाव की स्थिति में चल रहे थे, मगर प्रकोष्ठ की मध्यस्थता से रिश्तों की दरार भर गई और परिवार फिर से एक हो गए।

इसके अतिरिक्त 08 मामलों में मध्यस्थता विफल होने के कारण पत्रावली बंद करते हुए विधिक कार्रवाई की संस्तुति दी गई। 05 अन्य प्रकरणों में विवाद खत्म हो जाने के कारण मामले बंद कर दिए गए, जबकि 10 मामलों में अगली तिथि निर्धारित कर सुनवाई को स्थगित किया गया।
इन प्रकरणों के शांतिपूर्ण निस्तारण में महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, विक्रमादित्य मिश्र, सोनिया सिंह, उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, आरक्षी शिव शंकर यादव और महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी की विशेष भूमिका रही।
यह बैठक पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में आयोजित की गई, जिसमें आपसी संवाद और संवेदनशीलता के माध्यम से परिवारों को फिर से जोड़ा गया।