गाजीपुर
महिला ने युवक पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, हालत गंभीर
गाजीपुर। जिले के जखनियां बाजार में एक सनसनीखेज घटना सामने आयी जहां चौजा तिराहे पर चाय-पान की दुकान चलाने वाली महिला ने 20 वर्षीय अर्जुन मोदनवाल पर ज्वलनशील लिक्विड फेंक दिया। घटना बीती रात 9 बजे की बताई जा रही है।
स्थानीय व्यापारियों ने घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव अशोक गुप्ता ने इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि जखनिया बाजार में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। घटना के समय कई व्यापारी, जिनमें प्रशांत सिंह भी शामिल थे, मौके पर मौजूद थे।
भुडकुडा कोतवाल तारा यादव ने बताया कि संबंधित महिला मनी देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच जारी है।